कंगना के दिमाग में लगा है लॉकडाउन? महाराष्ट्र सरकार को बताया ‘चंगु-मंगु गैंग’

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है, हालात संभल नहीं रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड की फायर ब्रांड अभिनेत्री कंगना रनौत ने उद्धव सरकार को आड़े हाथ लेते हुए जमकर हमला बोला हैं। ऐक्ट्रेस ने महामारी के दौरान महाराष्ट्र सरकार के उठाए गए कदमों से नाराजगी जताते हुए अपने ट्वीट में महा अघाड़ी सरकार को ‘चंगु-मंगु गैंग’ करार दिया हैं।

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, क्या कोई मुझे बताएगा कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन है? सेमी लॉकडाउन या नकली लॉकडाउन है? यहां क्या हो रहा है, कोई भी यहां निर्णायक फैसला नहीं लेना चाहता। चंगु-मंगु गैंग अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है कि वह रहेंगे या नहीं, जबकि हर किसी के सिर पर इस समय तलवार लटक रही है।’

यूजर्स ने कंगना रनौत से पूछा कि क्या उन्होंने ‘चंगु-मंगु गैंग’ शब्द का इस्तेमाल नरेंद्र मोदी और अमित शाह के लिए तो नहीं लिख दिया? इसके अलावा कई यूजर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट टाले जाने को लेकर भी मजाक उड़ाया है। एक यूजर ने लिखा, ‘महाराष्ट्र का पता नहीं पर कंगना के दिमाग में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है।’

ये भी पढ़ें-केजरीवाल ने की मांग, रद्द होगी सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की परीक्षा?