DC vs MI: दिल्ली के खिलाफ ईशान किशन की तूफानी पारी काम न आई, इन दो बल्लेबाज़ों ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई रोमांचक जीत

रविवार को आईपीएल के 15वें सीजन के दूसरे मुकाबले में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस जीत की ओर बढ़ रही थी। मगर तभी अक्षर पटेल और ललित यादव की विस्फोटक पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।

मुंबई से मिले 178 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ (38) और टिम साइफर्ट (21) ने पहले विकेट के लिए 21 गेंदों पर 30 रनों की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी। मगर मुंबई इंडियंस के मुरुगन अश्विन ने एक ही ओवर में साइफर्ट और मंदीप सिंह (0) को आउट करके दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। दिल्ली ने पावरप्ले के अंदर ही अपने कप्तान ऋषभ पंत (1) का भी विकेट गंवा दिया।

दिल्ली ने पंत के आउट होने के बाद एक बार फिर से एक ही ओवर में पृथ्वी शॉ और रोवमन पॉवेल का विकेट गंवा दिया। बासिल थम्पी ने एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया। 106 रन की स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवाने के बाद दिल्ली का मैच जीतना पूरी तरह मुश्किल दिख रहा था।

मगर तभी अक्षर पटेल (नाबाद 38) और ललित यादव (नाबाद 48) ने सातवें विकेट के लिए केवल 30 गेंदों पर 75 रनों की साझेदारी करके दिल्ली को हारा हुआ मैच जीता दिया।

पहली पारी में आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। ईशान ने नाबाद रहते हुए 48 गेंदों पर 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान किशन ने 11 चौके और दो छक्के लगाए। मगर दिल्ली की शानदार बल्लेबाज़ी के आगे ईशान की तूफानी पारी काम न आई।