NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इजरायल को अपनी रक्षा करने का हक : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन

इजरायल और हमोस के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का अहम बयान सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस संघर्ष को लेकर कहा है कि इजरायल को अपनी सुरक्षा करने का पूरा हक है। गजा पट्टी और इजरायल के बीच 2014 के बाद सबसे ज्यादा संघर्ष छिड़ गया है। जो बाइडेन ने वाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मेरी उम्मीद है कि यह संघर्ष जल्दी ही समाप्त हो जाएगा।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘इजरायल को अपनी रक्षा करने का हक है, जब आपकी सीमा में हजारों की संख्या में रॉकेट उड़कर आ रहे हों।’

गौरतलब है कि इजरायल और हमोस के बीच के गतिरोध समाप्त करने की कोशिश में अमेरिका ने अपने राजनयिकों को मिस्र और कतर भेजा है। बीते कई दिनों से इजरायल पर हमास की ओर से रॉकेटों से हमले किए जा रहे हैं, जबकि इजरायल ने भी करारा जवाब देते हुए एयर स्ट्राइक्स की हैं। दोनों ओर से किए गए हमलों में अब तक करीब 60 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार शाम से शुरू हुई हिंसा में अब तक 60 से ज्यादा फलीस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 6 इजरायलियों की भी मौत हुई है। बुधवार शाम को भी हमास की ओर से लगातार तेल अवीव में रॉकेटों के जरिए हमले किए गए। तेल अवीव को आर्थिक दृष्टि से इजरायल के लिए अहम माना जाता है।

इजरायल ने चेताया, अभी तो यह शुरुआत है

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतान्याहू ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी तो यह शुरुआत है। नेतान्याहू ने कहा, ‘अभी तो यह शुरुआत है।’ उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हमास के कुछ और सीनियर कमांडर्स को भी टारगेट किया जा सकता है। इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग को लेकर दुनिया भी बंटी हुई दिख रही है। एक तरफ ईरान समेत कई इस्लामिक देशों ने इजरायल की निंदा की है तो दूसरी तरफ अमेरिका ने उसका समर्थन किया है।