सीरिया में इजरायल ने मारे दो ईरानी अधिकारी, तेहरान बोला- जल्द ही लेंगे बदला

सीरिया की राजधानी दमिश्क पर एक इजरायली मिसाइल हमले में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो अधिकारियों के मारे जाने की ईरानी विदेश मंत्रालय ने कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह के हवाले से कहा गया है कि इस हमले का बदला जरूर लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इजरायल को इस हमले कि कीमत चुकानी होगी। जल्द ही हम इसका बदला लेंगे।

न्यूज एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट अनुसार 8 मार्च की देर रात दोनों मृत अधिकारियों की पहचान कर्नल एहसान करबलाईपुर और मुर्तजा सईदनेजाद के रूप में हुई है। ये दोनों अधिकारी ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के लिए काम करते थे।

जानकारी के लिए बता दें कि इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में सीरिया और इराक में अब तक सैकड़ों ईरानी सैनिको की मौत हो चुकी हैं। हालंकि ईरान हमेशा से कहता रहा है कि उसकी सेनाएं वहां पर सिर्फ सलाहकार के तौर पर हैं।

सीरिया पर क्यों हमला करता है इजरायल?

इजरायल ने लगातार कहता आया है कि वह सीरिया में स्तिथ ईरान समर्थित आंतकी संगठनों पर हमले करता है। इजरायल का कहना है कि इन आतंकी संगठनों में लेबनन में सक्रिय हिजबुल्लाह प्रमुख रूप से मिले हुए है। हालांकि इस तरह के हमलों को इजरायल अधिकतर स्वीकार नहीं करता है। रिपोर्ट्स के अनुसार तेल अवीव ने गृहयुद्ध और उसके बाद से सीरिया में सरकार के नियंत्रण वाले कई जगहों को भी निशाना बनाया है।