ISRO आज लॉन्च करेगा  PSLV-C51/Amazonia-1  साथ ही अंतरिक्ष में भी गूंजेगा गीता का पाठ

आपको बता दें कि आत्मनिर्भर भारत के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। इसी के साथ आपको बता दें कि अंतरिक्ष में भी अब जय हिंद का नारा गूंजेगा। ISRO का पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल इस बार अपने साथ सेटेलाइट के अलावा भगवत गीता की एक इलेक्ट्रॉनिक कॉपी लेकर उड़ान भरेगा।
इसी के साथ एक नैनो सेटेलाइट पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी होगी। आपको बता दें कि सुबह 10:24 पर श्री हरी कोटा से PSLV-C51/Amazonia-1 की लॉन्चिंग होगी। इसी के साथ आपको बता दें कि यह ISRO का 2021 में पहला प्रक्षेपण है।

इसी के साथ ISRO ने बयान ने बताया कि PSLV-C51 का 53 वां मिशन है। इसी के साथ इस रॉकेट के जरिए ब्राजील के Amazonia-1 उपग्रह के साथ 18 अन्य उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे। इस रॉकेट को चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया जाएगा। इन उपग्रहों में चेन्नई की स्पेस किड्स इंडिया का सतीश धवन एसएटी ( एचडी एसएटी) भी शामिल है। इससे अंतरिक्ष यान के शीर्ष चैनल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगाई गई है और इसके अलावा इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के चेयरमैन डॉक्टर. के. सिवन और वैज्ञानिक सचिव डॉ आर उमामाहेश्वरण का नाम नीचे के पैनल पर लिखा जाएगा। इसी के साथ आपको बता दें कि एस के आई ने कहा, यह है प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर पहल और अंतरिक्ष निजी करण के लिए एकता और आभार व्यक्त करने के लिए है।