आजादी के 75वे स्वतंत्रता दिवस के महीने में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करना भारत के लिए सम्मान की बात : संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी राजदूत टीएस तिरूमूर्ति

भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) की अध्यक्षता करने जा रहा है। इसका कमान वह 1 अगस्त से संभालेगा। इसके लिए भारत का कार्यकाल एक महीने का होगा। इस दौरान भारत के सामने यूएन के तीन प्रमुख अभियानों समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करने के कार्य़क्रमों की कमान होगा।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी राजदूत टीएस तिरूमूर्ति ने इसे हमारे देश लिए अनोखा सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि “हम ऐसे समय यूएस सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करने जा रहे हैं जब हम इसी महीने अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।” बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद यूएन की सबसे शक्तिशाली इकाई है जिसमें 15 सदस्य देश शामिल हैं और जिसकी अध्यक्षता बारी-बारी से सदस्य देशों द्वारा की जाती है।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, जो भी देश इस परिषद के सदस्य नहीं हैं तिरुमूर्ति उनके लिए भी कार्य विवरण उपलब्ध कराएंगे। सुरक्षा परिषद में भारत एक अस्थायी सदस्य के रूप में शामिल है। इसमें भारत का कार्यकाल दो साल का है जो 1 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ। यह सुरक्षा परिषद के गैर स्थायी सदस्य के तौर पर 2021-22 कार्यकाल के दौरान भारत की पहली अध्यक्षता है। हालांकि अगले साल दिसंबर में भारत को फिर से सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करना है। अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत की पहली प्राथमिकता समुद्री सुरक्षा, शांति रक्षा और आतंकवाद को रोकने जैसे मुद्दे होंगे। इन मुद्दों पर उच्च स्तरीय कार्यक्रमों की अध्यक्षता करने के साथ ठोस रणनीति बनाने पर जोर देगा।

तिरुमूर्ति ने कहा कि “भारत परिषद के भीतर और बाहर दोनों जगह आतंकवाद से लड़ने पर जोर देता रहा है। हमने आतंकवाद से लड़ने के प्रयासों को न केवल मजबूत किया है खासतौर से आतंकवाद के वित्त पोषण को, बल्कि हमने आतंकवाद पर ध्यान को कमजोर करने की कोशिशों को भी रोका है।”

महासभा अध्यक्ष वोल्कान बोज़किर ने अगस्त महीने में होने वाले सुरक्षा परिषद की समृद्ध कार्यक्रमों की अधिकांश बैठकें व्यक्तिगत रूप से आयोजित किये जाने को लेकर भारतीय राजदूत का आभार जताया।

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता 1 अगस्त से संभालेगा लेकिन वर्किंग डे सोमवार 2 अगस्त से शुरू होगा। इसी दिन ही तिरुमूर्ति इस महीने के कार्यक्रम के बारे में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने भारत की अध्यक्षता के दौरान होने वाली मुख्य गतिविधियों से यूएन महासभा प्रमुख को अवगत कराया है।

टी एस तिरुमूर्ति ने अध्यक्षता संभाले जाने से एक दिन पहले की संध्या पर एक वीडियो संदेश में जारी किया। जारी किए विडियो में उन्होंने कहा कि “हमारे लिए उसी माह में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालना विशेष सम्मान की बात है जिस माह हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।”