NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में मास्क न लगाने वालों की अब खैर नहीं

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में आज डीडीएमए (जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) ने समीक्षा बैठक की। इस बैठक में कोरोना पर समीक्षा के साथ कोरोना संक्रमण दर में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देकते हुए दोबारा मास्क लगाने का फैसला लिया गया और ऐसा न करने पर 500रूपये का जुमार्ना लगाने का आदेश भी दिया है।

हालांकी स्कूलों को बंद करने का कोई आदेश अभी तक नहीं आया है। साथ ही टेस्टिंग को और बढ़ाने पर भी चर्चा की गयी है। साथ ही वैक्सीनेशन को तेज करने पर भी फैसला लिया गया है। समाजिक दूरी और अस्पताल की तैयारियों पर भी विचार किया गया।

आपकों बता दि कि, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में तेजी आई हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के 1,947 नए मामले सामने आए हैं। ये ताज़ा मामले मंगलवार के मुकाबले 700 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि देशभर में कोरोना के कलतक 1,247 नए मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 40 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश अब तक कोरोना से 5,22,006 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस दौरान 1,547 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कुल 4,25,13,248 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस अब 12,340 हो गए हैं। देश में कोरोना के अब तक 4,30,47,594 मामले सामने आ चुके हैं।