दिल्ली में जल्द होगी बारिश, जानें अन्य राज्यो में कैसा रहेगा मौसम

देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य राज्यो में तेज धूप और भीषण गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं। ऐसे में सिर्फ बारिश ही इस भीषण गर्मी से राहत दिला सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में जल्द बादल मेहरबान होने वाले हैं। हालांकि अभी कुछ दिनों तक लू और गर्मी से राहत नहीं मिलेगा।

केरल में प्री मॉनसून बारिश
उधर प्री मॉनसून ने केरल में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया गया है। केरल में 2 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वहीं 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित की गई है। बताया जा रहा है कि 27 मई तक केरल में साउथवेस्ट मॉनसून पहुंच जाएगा। अगले 24 घंटे की बात करें तो केरल समेत असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में मध्यम बारिश होने की संभावना है।

उत्तर भारत में आंधी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के कुछ इलाके में अगले 24 घंटे में गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। ज्यादातर इलाकों में धूलभरी आंधी चलने की संभावनाएं जताई गई है। देश की राजधानी दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूलभरी आंधी चलेगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश, दक्षिण उत्तर प्रदेश, हरियाणा विदर्भ, उत्तर मध्य महाराष्ट्र गुजरात और दिल्ली में अभी भीषण गर्मी जारी रहेगी।

कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटो में सिक्किम, पश्चिम बंगाल, आंतरिक तमिलनाडु और लक्षद्वीप में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तर पूर्वी बिहार, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और कर्नाटक में हल्की बारिश होने की आशंका है। ओडिशा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तेलेंगाना और पश्चमी हिमालयी इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है।