NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
लालू प्रसाद की पटना वापसी में अभी लगेगा थोड़ा वक्त , जाने उनकी बड़ी बेटी ने क्या कहा।

हाल ही में पांचवे चारा घोटाला मामले में जमानत पाने वाले RJD मुखिया लालू प्रसाद यादव के आने वाले कुछ दिनों में पटना वापस लौटने की संभावना नहीं है। दिल्ली के एम्स में भर्ती लालू अभी भी अनेको बीमारियों से उबर रहे हैं और डॉक्टरों से मंजूरी मिलने के बाद ही वह यात्रा करेंगे। सूत्रों के अनुसार कुछ हफ्ते पहले ही लालू यादव को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा था और अब दवाओं के बाद वह धीरे-धीरे ठीक होना शुरू हो गए हैं और वह अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में है। इसी वजह से 74 वर्षीय लालू यादव अभी भी यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं।

राज्यसभा सांसद और लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा कि अभी उनके पिता का एम्स में इलाज चल रहा है और यह डॉक्टरों पर निर्भर करता है कि वह उन्हें कब डिस्चार्ज करेंगे। अस्पताल से एक बार जब वह बाहर आएंगे, तो उनके पटना वापस लौटने की योजना बनाई जाएगी। मीसा भारती ने इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई है कि लालू को अस्पताल से कब छुट्टी मिलेगी। उन्होंने कहा कि पिता जी के डिस्चार्ज का वक्त डॉक्टर तय करेंगे। बता दें कि पांचवे चारा घोटाला मामले में मिली जमानत के बाद ऐसी अटकलें थीं कि शनिवार को लालू यादव पटना वापस लौट सकते हैं।

इस बीच, पटना में RJD खेमे में पार्टी अध्यक्ष की जल्द वापसी की उम्मीद को लेकर पहले से ही उत्साह है और पार्टी नेता पहले से ही पूर्व मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि राजद प्रमुख की जल्द वापसी से उनके दो बेटों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच बढ़ती तनातनी से निपटने में भी मदद मिलेगी।