NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इटली ड्रग्स माफिया का फरमान, एम्बुलेंस की सायरन मत बजाओ; ड्रग्स बेचने में हो रही है दिक्कत

इटली के नेपल्स शहर के एम्बुलेंस चालकों को शहर के लोकल ड्रग्स कि वे अपनी एंबुलेंस में सायरन और फ्लैशिंग लाइट्स का इस्तेमाल ना करें। उन्होंने चालकों को कहा कि कई बार ग्राहकों को एम्बुलेंस की आवाज़ से डर लग जाता है कि कहीं पुलिस तो नहीं आ रही है, इस वजह से उनके धंधे को नुक्सान हो रहा है।

टाइम्स के रिपोर्ट की माने तो इटली के नेपल्स शहर में एक हेल्थ वर्कर किसी मरीज़ को अस्पताल ले जा रहा था। उसने शहर की बीच में एम्बुलेंस की सायरन बजा रखी थी। तभी दो बाइक सवार वहां पर आए और चालक से कहा कि तुम्हें नहीं पता है कि इस जगह पर एम्बुलेंस का सायरन बजाना मना है! फ़ौरन इसे बंद करो और आगे से कभी भी मत चलाना नहीं तो हम तुम्हें गोली मार देंगे।

आपको बता दे कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब गौरतलब है कि पिछले तीन सालों में नेपल्स में 300 ऐसे मामले सामने आए हैं जब मेडिकल वर्कर्स के खिलाफ हिंसा और आक्रामक होने के मामले सामने आए हैं। 42 साल के इमरजेंसी डॉक्टर मैन्युल रगिएरो। ने कहा कि ऐसी घटनाओं से हेल्थवर्कर काफी डरे हुए रहते हैं। मैन्युल खुद भी एक ऐसी संस्था के संस्थापक है जो हेल्थ वर्कर के लिए काम करती है।

ये भी पढे- गाज़ीपुर बॉर्डर पर उखारी जा रही है कीले, की जाएगी री पोजिशनिंग