आइटम डांस से बनती है रेप करने की मानसिकता : राजद नेता

बिहार के नेता अपने अजीब बयानों के लिए पहले से मशहूर है। उन नेताओं की बात करे जिन्होंने अजीब तरह की बयानबाजी करके चर्चा हासिल की, तो इसकी एक लम्बी फेहरिश्त देखने को मिल जाएगी। इसी फेहरिश्त में एक और नाम जुड़ गया है राजद नेता एस तिवारी का।

राजद नेता शिवानंद तिवारी के मुताबिक आदिवासी क्षेत्रों में कभी भी रेप की घटना नहीं होती थी। अब अगर आदिवादी क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं हो रही है तो इसका सबसे बड़ा कारण आइटम डांस ,विज्ञापन ,पॉर्न है। उन्होंने साथ में ये भी कहा कि सिर्फ ठोस कानून बनाने से कुछ नहीं होगा, जबतक ऐसी चीज़ें जो रेप के लिए उकसाती है, समाज में रहेंगी रेप होता रहेगा।

इन नेताओं ने बयान देकर पाई थी सुर्खी

मुलायम सिंह यादव ने रेप करने वालों के लिए बोला था “लड़के हैं। लड़कों से गलती हो जाती है” जिसके बाद उनकी पुरे देश में निंदा हुई थी। उन्हीं के पार्टी के नेता आज़म खान ने जया बच्चन को लेकर एक भद्दा बयान दिया था जिसके बाद उनकी चर्चा पुरे देश में हुई थी।