जबलपुर रनवे हादसा: DGCA की बड़ी कार्रवाई, दो पायलटों पर गिरी गाज

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी DGCA ने 12 मार्च को जबलपुर में रनवे से विमान के फिसलने के मामले में दो पायलटों पर कार्रवाई की हैं। DGCA ने विमान के दो पायलटों के लाइसेंस को एक साल के लिए रद्द कर दिया है। दरसअल, दिल्ली से उड़ान भरने वाले एक एलायंस एयर एटीआर-72 विमान जबलपुर में लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया था। इस विमान में कुल 55 यात्री मौजूद थे।

एएनआई के अनुसार, डीजीसीए की जांच के बाद दोनों ऑपरेटिंग क्रू के लाइसेंस को एक साल के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। विमान के एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त टायर फट गया था। जिसके बाद विमान रनवे से फिसल कर काफी दूर चला गया था। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी यात्री की जान नहीं गई।

विमान के रनवे से फिसलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को रनवे पर बुलाया। यह अच्छी खबर रही कि विमान एयरपोर्ट के बाउंड्रीवाल से नहीं टकराया। विमान रनवे से फिसलने के बाद कुछ दूरी पर ही जाकर रूक गया था। डीजीसीए ने इस घटना के बाद जांच के आदेश दिए थे।