NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Jacqueline Extortion Case: मुश्किल में फंसी जैकलीन फर्नांडिस; 200 करोड़ रु. के ठगी मामले में बनाया आरोपी

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर मुसीबत में आ गई हैं। दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्ट्रेस को ठग सुकेश चंद्रशेखर संबंधित 200 करोड़ रुपये के रंगदारी मामले में आरोपी पाया है।

रिपोर्ट्स हैं कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ ₹200 करोड़ की जबरन वसूली के केस में प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी पूरक चार्जशीट में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी बनाया है।

बकौल रिपोर्ट्स, जैकलीन को पहले से पता था कि रंगदारी मांगी जाने वाली है। इससे पहले ईडी ने पीएमएलए के तहत फर्नांडिस के ₹7.27 करोड़ के फंड्स ज़ब्त किए थे।

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में इस मामले में पहली चार्जशीट अतिरिक्त सेशन जज प्रवीण सिंह की अदालत में दायर की गई थी। इस साल फरवरी में ईडी ने पिंकी ईरानी के खिलाफ पूरक चार्जशीट दायर की थी। पिंकी ने ही सुकेश की पहचान जैकलीन से कराई थी।

ऐसा आरोप है कि पिंकी ईरानी ही जैकलीन के लिए महंगे तोहफे पसंद करती थी और जब सुकेश कीमत दे देता था तो वह उन्हें जैकलीन को दे देती थी। सुकेश ने कई मॉडल और अभिनेत्रियों पर करीब 20 करोड़ रुपये लुटाए थे। कुछ ने उससे तोहफा लेने से इनकार कर दिया था।