सुकेश से शादी करना चाहती थीं जैकलीन: रिपोर्ट्स
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गुरुवार को अभिनेत्री नोरा फतेही से उसके संबंधियों और ठग सुकेश चंद्रशेखर से मिले उपहारों के संबंध में पूछताछ की, जो 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।
जांच एजेंसी के मुताबिक जैकलीन फर्नांडीज सुकेश चंद्रशेखर से इतनी प्रभावित थीं कि वह उन्हें “अपने सपनों का आदमी” कहती थीं और उनसे शादी करने की सोच रही थीं।
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सुकेश चंद्रशेखर से जैकलीन फर्नांडिस इतना प्रभावित थीं कि उसे अपने ‘सपनों का राजकुमार’ कहती थीं और उससे शादी करना चाहती थीं।
इकोनॉमिक ऑफेंसेज़ विंग के विशेष पुलिस आयुक्त रविंदर यादव ने कहा, “जैकलीन की परेशानियां…बढ़ सकती हैं क्योंकि सुकेश के आपराधिक मामले जानते हुए भी उन्होंने उससे रिश्ता नहीं तोड़ा।”
सुकेश के खिलाफ दिल्ली पुलिस में मकोका, उगाही करने व धोखाधड़ी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है।
पुलिस की मानें तो दोनों अभिनेत्रियों को सुकेश ने पिंकी के जरिए जबरन उपहार भिजवाए। इन्होंने सुकेश के नाम पर किसी काे धमकी देकर उगाही करने की कोशिश नहीं की। ऐसे में सुकेश के साथ सिंडिकेट में शामिल होने की बात को साबित कर पाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल होगा।