बंगाल हिंसा पर जगदीप धनखड़ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आज़ादी के बाद इतनी बर्बर और आतंकी कभी नहीं देखी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि राज्य में चुनाव के बाद कथित तौर पर हुई हिंसा से उपजी स्थिति खतरनाक और परेशान करने वाली है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर ममता बनर्जी ने शुतुरमुर्गी रवैया अपनाया है।
राजयपाल ने कहा, मैं हैरान और परेशान हूं कि 7 हफ़्ते होने के बाद भी इतनी भयावह स्थिति (चुनाव के बाद हुई हिंसा) को नकारा जा रहा है, ये उचित नहीं है। आज़ादी के बाद चुनाव के बाद हुई हिंसा इतनी भयानक, इतनी बर्बर और आतंकी कभी नहीं देखी गई। 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव हुए, पश्चिम बंगाल अकेला रक्तरंजित क्यों हुआ? इतने जघन्य अपराध चुनावी हिंसा का हिस्सा बने, किसी की गिरफ़्तारी नहीं होना, अनुसंधान नहीं होना, ये अच्छे संकेत नहीं हैं। मैं राज्य सरकार से आग्रह करूंगा कि आत्ममंथन करें।
मैं हैरान और परेशान हूं कि 7 हफ़्ते होने के बाद भी इतनी भयावह स्थिति(चुनाव के बाद हुई हिंसा) को नकारा जा रहा है, ये उचित नहीं है। आज़ादी के बाद चुनाव के बाद हुई हिंसा इतनी भयानक, इतनी बर्बर और आतंकी कभी नहीं देखी गई: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ pic.twitter.com/dZ8AcTNZgE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2021
राज्यपाल ने कहा कि इतने हफ्ते गुजर जाने के बाद भी, राज्य सरकार इसे नकार रही है। मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर शांत क्यों हैं? राज्य प्रशासन का शुतुरमुर्गी रवैया स्वीकार्य नहीं है।
वहीँ इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है कि बंगाल सरकार असत्य बोल रही है, बंगाल में हिंसा हो रही है, उसके बाद भी CM कह रही हैं कि हिंसा नहीं हुई। हाई कोर्ट ने मानव अधिकार आयोग को कहा है कि एक टीम बनाएं और जहां हिंसा हुई है उसकी रिपोर्ट सीधे हाई कोर्ट को दें।
ये भी पढ़ें-बीजेपी के इस नेता ने लगया आरोप, कैलाश विजयवर्गीय के कारण बंगाल में हार गई बीजेपी?