‘जेह’ नहीं ‘जहांगीर’ है करीना कपूर खान और सैफ अली खान के छोटे बेटे का नाम, किताब में खुलासा
करीना कपूर खान ने हाल ही में एक किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ लिखी है। वे सोशल मीडिया के जरिये आए दिन बुक लांच करती है। इस बुक में करीना से जुड़ी कई बाते और कई भावनाएँ बयां होती है। किताब में करीना की प्रेग्नेंसी के समय का सब लिखा है। साथ ही उन्होंने अपने परिवार की भी बात की है।
दरअसल, करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर करन जौहर के साथ बुक लांच किया है, जिसमे वे अपनी लिखी ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ के बारे में बात करती नज़र आई है। किताब के अंत में करीना ने अपने छोटे बेटे, जिन्हें वे जेह के नाम से बुलाती हैं, उन्हें जहांगीर कहा है। उनके छोटे बेटे के नाम को लेकर काफी चर्चाएं हैं।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीना की प्रेग्नेंसी बाइबल के आखिरी पन्नों में प्रेग्नेंसी और पोस्ट डिलीवरी की तस्वीरें है। इनमें से एक तस्वीर के कैप्शन में करीना ने अपने छोटे बेटे का नाम जहांगीर लिखा है। हालांकि लाइव में करीना ने बताया था कि बेटे का नाम ‘जेह अली खान’ है।
किताब के आखिरी पन्ने में करीना ने बेटे का चेहरा भी दिखाया है। करीना के पिता रणधीर कपूर ने अपने छोटे नाती का नाम जेह कंफर्म किया था। उस वक्त लोगों ने जेह को जहांगीर या जेहलालुद्दीन के नाम का शॉर्ट फॉर्म बताया था। अब अभिनेत्री की किताब से लगता है कि लोग सही थे। जेह का पूरा नाम जहांगीर है।
बुक लॉन्च के दौरान करीना और करण जौहर के बीच इंस्टाग्राम लाइव पर पेरेंटहुड पर बातचीत हुई। प्रेग्नेंसी के दौरान हसबेंड सैफ अली खान के साथ अपनी सेक्स लाइफ के बारे में भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के समय सैफ ने सेक्स में पत्नी के कम इंटरेस्ट होने की बात को बहुत अच्छे से समझा और सपोर्ट किया।