NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जयदीप भटनागर ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का कार्यभार संभाला

जयदीप भटनागर ने आज पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण किया।

भटनागर भारतीय सूचना सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले वह दूरदर्शन समाचार में कमर्शियल, सेल्स तथा मार्केटिंग डिविजन के प्रमुख रहे हैं।

भटनागर प्रसार भारती के विशेष संवाददाता के रूप में पश्चिम एशिया (20 देश कवर किए जाने वाले) में अपनी सेवा दे चुके हैं। वह बाद में आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के प्रमुख रहे।

पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक के दायित्व से पहले श्री भटनागर पीआईबी में विभिन्न पदों पर छह वर्षों तक रहे हैं।

भटनागर ने श्री कुलदीप सिंह धतवालिया के 28 फरवरी 2021 को सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यभार संभाला है।