NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी फ्री में देगी संस्कृत बोलने की क्‍लासेज़

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने अपने छात्र, और शिक्षकों के लिए संस्कृत बोलने, सीखाने के लिए मुफ़्त ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है। संस्कृत भाषा का क्रैश कोर्स किया जा सकेगा। यह कोर्स केवल दस दिनों का होगा।

इस कोर्स की कक्षाएं हर शाम 5 बजे से लेकर 7 बजे तक लगाई जाएंगी। इसमें संस्कृत बोलने और समझने की जानकरी दी जाएगी। यूनिवर्सिटी यह कोर्स रविवार 18 जुलाई से शुरू कर रहा है। संस्कृत भाषा की कक्षाएं 18 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेंगी। यह कोर्स केवल छात्रों के लिए ही सीमित नहीं है बल्कि छात्र, शिक्षक, अभिभावक के साथ-साथ कोई भी ऑनलाइन कोर्स से जुड़कर संस्कृत बोलना सीख सकता है।

कोर्स से जुड़ने के लिए उम्मीदवारों को ‘डिपार्टमेंट ऑफ संस्कृत’ द्वारा जारी गूगल फॉर्म में अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, पिता का नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर की बेसिक जानकारी दर्ज करनी होगी। डिपार्टमेंट ने गूगल मीट का लिंक भी जारी कर दिया है, जिसपर जुड़कर कक्षा ली जा सकती है। केवल वही उम्मीदवार कक्षा ले सकेंगे, जो अपना रजिस्ट्रेशन पहले कराएंगे।

अब लगता है संस्कृत का चलन फिर से शुरू होने वाला है। जो हमारी भारत की पहचान है।