जम्मू-कश्मीर: क्रैश होकर झील में गिरा सेना का हेलिकॉप्टर, पायलट सुरक्षित

मंगलवार सुबह भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के कठुआ के पास क्रैश हो गया। कठुआ में रणजीत सागर डैम की झील में ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ। पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया है और बचाव कार्य जारी है।

जानकारी के मुताबिक, 3 अगस्त सुबह करीब 10.20 बजे भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर 254 आर्मी एवियन स्क्वाड्रन ने मामुन कैंट से उड़ान भरी थी। हेलिकॉप्टर डैम इलाके के पास कम ऊंचाई का राउंड ले रहा था। जिसके बाद वह डैम में क्रैश हो गया।

सेना ने आज तक को बताया कि ‘हेलिकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलट सुरक्षित हैं। पठानकोट से वेपन सिस्टम को हेलिकॉप्टर से बंद कर दिया गया है।’ क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, जिसका नाम ध्रुव था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलिकॉप्टर ने पंजाब के पठानकोट से उड़ान भरी थी। जम्मू क्षेत्र के रंजीत सागर डैम के पास हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण यह क्रैश हो गया। रंजीत सागर डैम का इलाका पठानकोट और कठुआ दोनों जिलों से लगा हुआ है इसलिए यह दोनों राज्यों को जोड़ता है।