जमशेदपुर की छोटी बच्ची ने 1.20 लाख में बेच डाले 12 आम, फ़रिश्ता बनकर आया था ग्राहक
कहते है न जब कुछ कर जाने की ललक हो और सामने चाहे कितनी भी बड़ी मुसीबते क्यों न हो, फिर उन सारी सामनाओं से जो टकरा जाते है। वह अपने जीवन को फिर एक नई ऊंचाइयों पर ले जाते है। कुछ ऐसी ही कहानी है झारखंड के जमशेदपुर जिले की एक लड़की की। वह ऑनलाइन क्लास करना चाहती थी, लेकिन स्मार्टफोन फोन न हो पाने की वजह से वंचित रह जाती थी। ऐसे में वह एंड्रॉयड फोन खरीदने के लिए सड़क किनारे आम बेचना शुरू कर दी। लेकिन वो कहते है न जब सच्चे मन से कर्म करोगे तो किस्मत भी साथ देती है। कुछ ऐसा ही हुआ इस पांचवी क्लास के बच्ची के साथ, जब वह सड़क किनारे आम बेच रही थी। ऐसे में एक फरिस्ता बन कर ऐसा ग्राहक आया जिसने उस बच्ची के तकदीर और तस्वीर दोनों बदल दी।
तुलसी के लिए फरिश्ता बनकर आए अमेया हेटे और उनके पिता नरेंद्र हेटे ने मासूमियत से 10 हजार रुपए का एक आम खरीद लिया। उन्होंने लड़की से 12 आम खरीदे। बदले में उन्हें 1.20 लाख रुपये दिए गए। इतना ही नहीं तुलसी को एक मोबाइल फोन और दो साल का इंटरनेट भी मुफ्त मिला। ताकि वह अपनी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें और उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो। नरेंद्र हेटे और उनके बेटे अमेया हेटे तुलसी की मदद करके बहुत खुश हैं।
दरअसल, वैल्यूएबल एडुटेनमेनर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमेया हेटे और उनके पिता को उसकी पढ़ाई के प्रति जुनून पसंद आई और उन्होंने 10 आम 1.2 लाख में खरीद लिए। तुलसी कुमारी ने बताया, “मैं कक्षा 5 की छात्रा हूं। ऑनलाइन कक्षा के लिए मेरे पास मोबाइल फोन नहीं था, पढ़ने की बहुत दिक़्क़त थी इसलिए मैं आम बेच रही थी।”
झारखंड: जमशेदपुर में तुलसी कुमारी नाम की लड़की ने 1,20,000 रुपए के आम बेचकर पढ़ने के लिए स्मार्टफोन खरीदा।
तुलसी कुमारी ने बताया, "मैं कक्षा 5 की छात्रा हूं। ऑनलाइन कक्षा के लिए मेरे पास मोबाइल फोन नहीं था, पढ़ने की बहुत दिक़्क़त थी इसलिए मैं आम बेच रही थी।" (29-06-2021) pic.twitter.com/NKRtbmJ1FU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2021