NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जन आशीर्वाद यात्रा: संजय राउत बोले- बीजेपी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ कोरोना के थर्ड वेव का निमंत्रण, जानिए क्या बोले अनुराग ठाकुर

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दावा किया कि बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा तीसरी लहर का निमंत्रण है। संजय राउत ने कहा कि बहुत से लोगों को डर है कि क्या यह (भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा) COVID19 की तीसरी लहर को आमंत्रित करेगी?

अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया

संजय राउत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों ने नए मंत्रिमंडल का परिचय संसद में होने नहीं दिया और अब जब नए मंत्री जनता का आशीर्वाद लेने जनता के बीच जा रहें तो उस पर कुछ राजनीतिक दल टिप्पणी करते हैं इससे शर्मिंदगी की बात और क्या होगी।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वे चाहते ही नहीं कि गरीब समाज, ST/SC, OBC के वर्ग के लोग आगे बढ़े।

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अलग-अलग राज्यों में केंद्रीय मंत्री लोगों से संपर्क बनाने के लिए ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्रियों को जनता का आशीर्वाद दिलाने के लिए बीजेपी द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा की योजना बनाई गई है।

बीजेपी की कोशिश है कि जिस क्षेत्र से ये सांसद हैं उन क्षेत्रों में पार्टी जन आशीर्वाद रैली के जरिए 2022 के चुनाव से पहले अपनी सियासी पिच तैयार कर सके, जिससे आने वाले चुनाव में इसका फायदा सरकार को मिल पाए।