Janta ka Mood! सारे एग्जिट पोल में फिर बन रही योगी सरकार; एक नजर में देखें सभी एग्जिट पोल के आंकड़े

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज एग्जिट पोल (Exit Poll) के आंकड़े जारी हो गए. तमाम एग्जिट पोल की मानें तो यूपी में फिर से भाजपा की सरकार बनती दिख रही है।

एग्जिट पोल (UP exit Poll) के जरिए 10 मार्च के नतीजों की भविष्यवाणी की गई है।

पूरे यूपी की बात करें बीजेपी के 228 से 244, सपा को 132 से 148, बसपा को 13-21, कांग्रेस को 4-8 और अन्य के हिस्से में 2-6 सीट आ सकती है ।

एक नजर में देखें सभी एग्जिट पोल के आंकड़े

UP Election Exit Polls Results 2022: उत्तर प्रदेश के लिए जारी 7 Exit Polls की मानें तो यूपी में फिर एक बार भाजपा सरकार की दहाड़ ही सुनाई दे रही है। हालांकि, इन एग्जिट पोल में सपा को पिछली बार की तुलना में काफी फायदा होता दिख रहा है।

तो चलिए देखतें हैं अब तक के एग्जिट पोल के नतीजे।

BJP+- 238-258
SP+ – 128-148
BSP- 8-16
INC- 3-7
OTH- 0

AXIS MY INDIA Exit Poll
BJP+- 288-326
SP+ – 71-101
BSP- 3-9
INC- 1-3
OTH- 2-3

JAN KI BAAT Exit Poll

BJP+- 222-260
SP+ – 135-165
BSP- 4-9
INC- 1-3
OTH- 3-4

ETG RESEARCH Exit Poll

BJP+- 230-245
SP+ – 150-165
BSP- 5-10
INC- 2-6
OTH- 0

POLSTRAT Exit Poll
BJP+- 211-225
SP+ – 116-160
BSP- 14-24
INC- 4-6
OTH- 0

P-MARQ Exit Poll

BJP+- 240
SP+ – 140
BSP- 17
INC- 4
OTH- 2

MATRIZE POLL Exit Poll
BJP+- 262-277
SP+ – 119-134
BSP- 7-15
INC- 3-8
OTH- 0

India TV Exit Poll
BJP+- 211-225
SP+ – 146-160
BSP- 14 – 24
INC- 4-6
OTH- 0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 का अंतिम चरण शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। लोकतंत्र के महोत्सव में अपने मतदान के कर्तव्य का निर्वहन करने वाले प्रत्येक सम्मानित मतदाता का हार्दिक अभिनंदन। आपका एक वोट प्रदेश में लोकतंत्र और सुशासन को मजबूत करेगा। भारत माता की जय!