जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा कोरोना संक्रमित, पीएम मोदी ने कही यह बात

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री माननीय फुमियो किशिदा के कोविड-19 से शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “अपने प्रिय मित्र प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के कोविड-19 से शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना करता हूं।”

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा रविवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। पीएम फुमियो किशिदा को शनिवार रात से हल्का बुखार और खांसी हो रही थी।

इसके बाद उन्होंने अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया, जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए।