NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली के 100वें टेस्ट को लेकर कही ये बड़ी बात, जाने पूरी खबर

टीम इंडिया 4 मार्च को जब मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उतरेगी तो हर कोई विराट कोहली की उपलब्धि उन्हें बधाई दे रहा होगा, क्योंकि विराट भारत के लिए 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विराट कोहली भारत के 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इसी मुकाबले से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान और तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि ये विराट के लिए स्पेशल अचीवमेंट है।

श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए मोहली पहुंची भारतीय टीम के पहले नेट सेशन के बाद जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “किसी खिलाड़ी के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना हमेशा एक स्पेशल अचीवमेंट होती है। इस टीम के लिए विराट कोहली ने काफी योगदान दिया है और आगे भी देते रहेंगे। मैं विराट कोहली को इस उपलब्धि के लिए बधाई देना चाहता हूं – यह उनकी कड़ी मेहनत का रिजल्ट है।”

वहीं, जब बुमराह से पूछा गया कि मोहाली में विराट के 100वें टेस्ट मुकाबले के लिए दर्शक मौजूद नहीं रहेंगे तो इसको लेकर उन्होंने कहा कि, “यह विराट कोहली के लिए बहुत बड़ा दिन है। हम मैच जीतने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। स्टेडियम में दर्शको का होना आपकी ऊर्जा के लिए अच्छी बात है, मगर यह हमारे कण्ट्रोल में नहीं है।” बीसीसीआई ने मोहाली और आसपास के शहरों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इस मैच को बंद दरवाजों के पीछे आयोजित कराने का फैसला किया है।