हिजाब मुद्दे पर बोले जावेद अख्तर, कहा हिजाब के पक्ष में नहीं हूं, मगर लड़कियों को डराने वाली भीड़ से है नफरत

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने हिजाब विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गुरुवार को जावेद अख्तर ने कर्नाटक में हिजाब को लेकर उपजे विवाद की निंदा की है। जावेद अख्तर ने साफ किया है कि वो बुर्का के खिलाफ है मगर जो भीड़ लड़कियों को डराती है उससे उनको घृणा है।

जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं कभी भी हिजाब और बुर्के के पक्ष में नहीं रहा और आज भी उसी बात पर कायम हूं। मगर मेरे मन में इन गुंडों की भीड़ के लिए केवल नफरत है, जो बच्चियों के छोटे से समूह को डराने की कोशिश कर रहे हैं. क्या यही मर्दानगी है, बहुत ही शर्मनाक हरकत है ये।’

कर्नाटक के कॉलेजों में हिजाब पर पाबंदी लगाए जाने के बाद यह मुस्लिम छात्राएं आंदोलन कर रही हैं। वो सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही हैं और उनका कहना है कि हिजाब पहनना उनके धर्म के मुताबिक है। हाल ही में राज्य के मांड्या जिले के PSE कॉलेज का एक वीडियो वायरल हुआ था।

इस वीडियो में एक लड़की स्कूटी पर हिजाब पहन कर स्कूल आती है। जैसे ही लड़की स्कूटी पार्क करती है, सामने से भारी मात्रा में भगवा गमछे लटकाए और हाथो में भगवा झंडे पकड़े छात्र ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने लगते हैं। जिसके जवाब में वहाँ खड़ी छात्रा भी ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाती है।