NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जया बच्‍चन का BJP पर वार, कहा ‘पता नहीं कौन इन्‍हें वोट देकर जि‍ताकर लाया’

आज दोनों सदनों में संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल, एलपीजी सिलेंडर और किरोसिन तेल के बढ़ते दामों को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस बीच भाजपा सरकार पर समाजवादी पार्टी की राज्‍यसभा सदस्‍य जया बच्‍चन ने जमकर निशाना साधा। जया ने यहां तक कह दिया कि पता नहीं इन्हें वोट करके कौन जि‍ताकर लाया, जनता तो इन्हे नहीं लाई होगी।

जया बच्‍चन ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार इसी तरह करती है। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार यही कहा था कि आप लोग सतर्क हो जाइये। चुनाव के बाद दाम बढ़ने वाले हैं। गौरतलब है कि भाजपा सरकार पर पहले भी जया बच्‍चन तीखे हमले करती रही हैं। चुनाव प्रचार के दौरान मछलीशहर और मड़ियाहूं में सभा को सम्‍बोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि मोदी और योगी अपनी कुटिया में जाएं।

राजनीति से उनका क्या मतलब। मैं महिलाओं की सुरक्षा में 15 वर्षो से लगी हूं। योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर जो दावा करती है, वह सभी खोखला है। जब से भाजपा सरकार बनी है, महिलाओं पर अत्याचार और बढ़ा है। भाजपा सरकार सिर्फ रेलवे स्टेशनों और शहरों के नाम बदलने का ही काम कर रही है।