जेफ बेजोस ऐमेजॉन के सीईओ का पद छोड़ रहे है ?
जेफ बेजोस ऐमेजॉन के सीईओ का पद छोड़ रहे है। उनकी जगह एंडी जस्सी लेंगे। बता दें कि जेफ बेजोस रिटायर्ड नहीं हो रहे है, बल्कि बेजोस अब किसी और चीज़ो पर ध्यान देंगे।
जेफ बेजोस ने ऐमेजॉन सीईओ के पद को छोड़ने की घोषणा के साथ ही ये साफ किया है कि वे ऐमेजॉन से पूरी तरह से दूर नहीं जा रहे हैं। वें आगे बताते है कि ऐमेजॉन के एग्जीक्यूटिव बोर्ड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद संभालेंगे।
जेफ बेजोस आगे क्या करेंगे ?
अब वे कंपनी द्वारा स्थापित किए गए या लिए गए प्रोजेक्ट्स पर अपनी होल्डिंग बढ़ाने की कोशिश करेंगे। बेजोस ऐसे किसी भी कदम के लिए लिए अभी बेहतर स्थिति में भी हैं क्योंकि उनके पास अपने पैशन और दूसरी चीजों में लगाने के लिए काफी कैपिटल है।
बेजोस ने ऐमेजॉन के कर्मचारियों को ईमेल में कहा है, ‘बतौर एग्जीक्यूटिव चेयरमैन मैं ऐमेजॉन के महत्वपूर्ण इनिशिएटिव्स के साथ जुड़ा रहूंगा। साथ ही मैं डे वन फंड, बेजोस अर्थ फंड, ब्लू ओरिजिन, द वॉशिंगटन पोस्ट और दूसरे पैशन पर भी अपना फोकस रखूंगा। इन ऑर्गेनाइजेशन्स पर पड़ने वाले इंपैक्ट को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। ‘
इनमें से, ब्लू ओरिजिन यकीनन सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि ये एलॉन मस्क के SpaceX को टक्कर देने और चंद्रमा पर अगले नासा मिशन को पावर देने की क्षमता रखता है। इसकी शरुआत 2000 में की गई थी। इसने कंज्यूमर स्पेस सेक्टर में कई महत्वपूर्ण काम किए हैं।
ये भी पढ़े : किसान आंदोलन का 71वां दिन, सरकार के रवैए से किसान नाराज़