जाह्नवी कपूर के फोटोशूट ने प्रशंसकों के उड़ाए होश, ख़ुशी कपूर ने भी किया कमेंट

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपनी माँ दिवंगत श्रीदेवी जैसी अपनी अदाओं और स्टाइल को लेकर काफी महशूर है। जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर हमेशा अपने लेटेस्ट और स्टाइलिश लुक शेयर कर सुर्ख़िया बटोरती है। इस बार भी जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमे उनके प्रशंसकों ने बहुत तारीफ़ की है।

जाह्नवी कपूर ने इस फोटोशूट में अपना लुक बिल्कुल अलग रखा है, जिससे लोगो के होश उड़ गए। जाह्नवी ब्लैक ड्रेस में बहुत बेहतरीन लग रही है और उनके पोज़ देने का अंदाज़ काफी शानदार है, जिससे वे बहुत खूबसूरत लग रही है।

उन्होंने तस्वीर के नीचे कैप्शन में लिखा “must be love on the brain”. जाह्नवी की तस्वीर को अबतक 686 हज़ार लाइक्स मिल चुके है और 3,845 कमेंट्स आ गए है। इनके प्रशंसक इस लुक को देखकर काफी हैरान और खुश है।

वहीं दूसरी और इनकी बहन खुशी कपूर ने भी कमेंट किया ‘When did u become cool’।

जाह्नवी कपूर की आनेवाले फिल्मो की बात करे तो जल्द ही ‘दोस्ताना 2’ और ‘गुड लक जेरी’ में वे नज़र आने वाली हैं।