झारखंड को मिला 16,000 करोड़ का सौगात, प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा लगभग 16,000 करोड़ के योजनाओं का शुभारंभ किया है। इसमें देवघर हवाई अड्डा, देवघर एम्स सहित अन्य परियोजना शामिल हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे। प्रधानमंत्री बाबा वैधनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे। इसके बाद पर वो जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे 4 साल पहले देवघर एयरपोर्ट के शिलान्यास का अवसर मिला था। कोरोना की मुश्किलों के बावजूद भी इस पर तेजी से काम हुआ और आज झारखंड को दूसरा एयरपोर्ट मिल रहा है। देवघर एयरपोर्ट से हर साल करीब 5 लाख यात्रियों की आवाजाही हो पाएगी। इससे बाबा के भक्तों को भी सहुलियत होगी। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा ये जो परियोनजाओं हैं, ये भले ही झारखंड से शुरु हो रही हैं, लेकिन इनसे बिहार और पश्चिम बंगाल के भी अनेक क्षेत्रों को सीधा लाभ होगा। यानी ये परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास को भी गति देंगी। राज्यों से विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा बाबा धाम आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है। आज हम सभी को देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है। बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि इससे झारखंड के आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलने वाला है। साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रसाद योजना का जिक्र करते हुए कहा कि कनेक्टिविटी के साथ-साथ की आस्था और अध्यात्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर सुविधाओं पर केंद्र सरकार बल दे रही है। बाबा बैद्यनाथ में भी प्रसाद योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है।

बता दें, प्रधानमंत्री आज बिहार के राजधानी पटना भी पहुँचेंगे। इस दौरान वो विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे। दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं। लगभग 1700 लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसलिए वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पायेंगे।