शेफाली वर्मा की खराब फॉर्म को लेकर झूलन गोस्वामी ने खुलकर रखी अपनी बात, कहा उन्हें सिर्फ एक…

भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने आईसीसी महिला विश्व कप में खराब फॉर्म से गुजर रही शैफाली वर्मा का बचाव करते हुए कहा कि वह बहुत जल्दी ही अपने फॉर्म में वापस लौटेगी क्योंकि वह नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में शैफाली वर्मा खाता भी नहीं खोल सकी थीं। पिछले कुछ मैचों से उन्होंने कुछ खास नहीं किया हैं और भारत को अगर विश्व कप जीतना है तो उनके बल्ले से रन बनाना बहुत जरूरी है।

गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले झूलन ने कहा कि, ‘मुझे पूरा यकीन है कि वह नेट्स पर बहुत मेहनत कर रही हैं और वह अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं। उन्हें सिर्फ एक बड़ी पारी की जरूरत है और ऐसा होते ही वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी।’

आगामी मैच के बारे में झूलन ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सही एरिया में गेंदबाजी करना बहुत जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि, ‘न्यूजीलैंड को सही जगहों पर गेंदबाज़ी करनी होगी। यहां पर मैदान बहुत खुले हैं और हवा भी बहती है जिसका फायदा हमे उठाना होगा। इस मुद्दे पर हमने काफी बात की है।’ झूलन ने आगे कहा कि, ‘पूजा, मेघना, रेणुका और सिमरन ने शानदार गेंदबाजी की है और मौका मिलने पर वे सभी इस लय को बरक़रार रखना चाहेंगी।’