हिट लिस्ट में जो बाइडेन का नाम, बंदूक लेकर व्हाइट हाउस की तरफ जा रहा युवक गिरफ्तार

अमेरिका के एक शख्स की हिट लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके सलाहकार समेत अनेकों हस्तियां शामिल थीं। हाथो में बंदूक लेकर यह शख्स धीरे-धीरे व्हाइट हाउस की ओर बढ़ रहा था मगर इससे पहले कि वो अपनी मकसद में कामयाब हो पाता, पुलिस ने उसे दबोच लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 साल के इस शख्स का नाम कियोचुआ ब्रिलिअन जियोंग है। इसके पास से AR-15 रायफल और गोला बारूद बरामद किया गया है। 21 दिसंबर को यह शख्स लोवा स्टेट में बेहद ही आक्रामक तरीके से गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया था।

संघीय अदालत में बीते मंगलवार को रखे गए कुछ दस्तावेजों के अनुसार जियोंग के पास एक जीपीएस था जिसमें व्हाइट हाउस का एड्रेस डाला गया था। उसने कहा था कि वो शैतानों का वध करने जा रहा है। उसने जांचकर्ताओं को बताया था कि उसे व्हाइट हाउस बिल्डिंग के उस जगह के बारे में पता है जहां से वो आसानी से अंदर जा सकता है।

जियोंग ने जांचकर्ताओं से कहा कि यूएस को शैतानों से आजाद कराना बहुत जरूरी है और इसलिए यह जरूरी है कि जिन लोगों के पास पावर हैं उन्हें जान से मार दिया जाए। इन हस्तियों को सिर्फ वो ही जान से मार सकता है। बताया जा रहा है कि जियोंग के पास एक हिट लिस्ट थी। इस सूची में राष्ट्रपति जो बाइडेन संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची और राष्ट्रपति के मुख्य चिकित्सा सलाहकार का नाम शामिल था।

इनके अलावा इस लिस्ट में बिल क्लिन्टन, ओबामा और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का नाम भी था। पूछताछ के दौरान जियोंग ने कहा कि व्हाइट हाउस में घुसने और हिट लिस्ट में शामिल लोगों को मारने की उसकी योजना को कोई खत्म नहीं कर सकता है। जियोंग ने यह भी कहा कि अगर उसे रिहा किया गया तो वो तुरंत वॉशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस पहुंच जाएगा और अपनी योजना को अंजाम तक पहुंचाएगा। फिलहाल जियोंग पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।