मानहानि केस में Johnny Depp की जीत, Amber Heard को देने पड़ेंगे इतने अरब रूपये
हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) और एम्बर हर्ड (Amber Heard) की कानूनी लड़ाई खूब सुर्खियां बटोर रही है। बता दें इस हाई-प्रोफाइल मानहानि मामले (Defamation Case Verdict) में जूरी ने अपना फैसला सुना दिया है। जूरी ने जॉनी डेप के पक्ष में फैसला सुनाया है।जूरी ने जॉनी डेप की पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड को मानहानि का दोषी करार देते हुए 10 मिलियन डॉलर क्षतिपूर्ति और 5 मिलियन डॉलर दंडात्मक हर्जाने का भुगतान करने का आदेश दिया है।
https://www.instagram.com/p/CeRl1FwMmR6/?utm_source=ig_web_copy_link
फैसले के बाद जॉनी डेप ने कही ये बात
डेप ने जूरी के इस फैसले का दिल से स्वागत किया और एक बयान में कहा, “जूरी ने मुझे मेरा जीवन वापस दे दिया है।” उन्होंने कहा, “शुरुआत से ही परिणाम की परवाह किए बिना इस मामले को सामने लाने का लक्ष्य सच्चाई को उजागर करना था.” उन्होंने कहा, “सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है और आखिरकार एक नया अध्याय शुरू हो गया है।”
— Amber Heard (@realamberheard) June 1, 2022
इस फैसले से काफी निराश हैं एम्बर हर्ड
एम्बर हर्ड इस फैसले से काफी निराश हैं और उन्होंने इसे दिल तोड़ने वाला बताया है। उन्होंने एक बयान में कहा, “आज मुझे जो निराशा महसूस हो रही है वह शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती है.” उन्होंने कहा, “मैं इस बात से दुखी हूं कि सबूतों का पहाड़ मेरे पूर्व पति की ताकत, प्रभाव और प्रभुत्व का सामना करने के लिए पर्याप्त नहीं था। “हर्ड ने कहा, “मैं और भी निराश हूं कि इस फैसले का अन्य महिलाओं के लिए क्या मतलब है।” उन्होंने कहा, “यह एक झटका है। यह इस विचार को पीछे कर देता है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।”
#JohnnyDepp wins defamation suit against #AmberHeard
Amber ordered to pay $15 Million..
Jury rules in #JohnnyDepp 's favor on all three claims that he was defamed..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 2, 2022
ये है पूरा मामला
बता दें जॉनी डेप और एम्बर हर्ड ने एक दूसरे से साल 2015 में शादी की थी लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दीन तक चल नही सका और दोनो साल 2017 में अलग हो गए। जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच इस हाईप्रोफाइल कानूनी लड़ाई का आगाज साल 2018 में प्रकाशित एक लेख से हुआ था। एम्बर ने एक समाचार पत्र के लिए लेख लिखा था जिसमें उन्होंने खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बताया था। इस लेख के प्रकाशित होने के बाद जॉनी डेप ने एम्बर के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया था। गौरतलब है जॉनी डेप और एम्बर हर्ड की कानूनी लड़ाई के दौरान उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
Retweeting this for this who think this woman is a hero. She is a fraud. She is a con artist. She is a manipulator. She is an abuser. She is a liar. #amberheard https://t.co/sjAvTB3U6M
— Demon Barber ♀ (@FleetStSweeney) June 1, 2022