जेपी नड्डा बोले- मोदी जी की आलोचना करने के कारण कांग्रेस का हुआ पतन

मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित हुए जे.पी.नड्डा ने कहा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश में लगभग 15 साल सरकार चलाई, शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में प्रदेश ने काफी तरक्की की। बीच में डेढ़ साल का एक ऐसा कालखंड आया जिसमें मध्य प्रदेश की जनता को एक दूसरी तस्वीर देखने को मिली।

उन्होंने कहा कि डेढ़ साल में आपको समझ आया कि दिन और रात में कितना अंतर होता है। कमलनाथ जी ने डेढ़ साल ऐसे सरकार चलाई कि किसी भी तरह से कल मौका मिले ना मिले, आज कर लो जो करना है। कांग्रेस का इतना पतन हुआ है कि वो भाजपा और मोदी जी की आलोचना करते हुए ये भूल जाते हैं कि वो देश की आलोचना करने लगे हैं। अभी कमलनाथ जी ने कहा कि भारत महान नहीं, बदनाम है। ये शब्दावली और मानसिकता कांग्रेस के चरित्र को दर्शाती है।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, मध्य प्रदेश में रोजगार को लेकर जो काम हुआ, वो भी सराहनीय है। स्ट्रीट वैंडर्स को भी मुख्य धारा में शामिल करने का काम किया। मध्य प्रदेश के किसानों के विकास के लिए पिछले एक साल में 90 हजार करोड़ रुपये खर्च किया गया है। देश में किसानों के लिए अगर काम किसी ने किया तो वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया और केंद्र की सभी योजनाओं को शिवराज जी ने प्रदेश में लागू किया।