NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Jubin Nautiyal Birthday: अपने आवाज का जादू बिखेर चुके Jubin की जिंदगी के ये राज नहीं जानते होंगे आप

जुबिन नौटियाल किसी पहचान के मुहताज नहीं हैं लगभग ज्यादातर यूवा जुबिन के गाने को गुनगनाते मिल ही जाएंगे।अपनी बेहद खूबसूरत आवाज से पहचान बनाने वाले जुबिन का आज यानी 14 जून को बर्थडे है। आज जुबिन अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। जुबिन का जन्म उत्तराखंड के देहरादून शहर में 1989 को हुआ था। जुबिन का पहाड़ों की गोद से लोगों के दिलों तक का सफर बेहद खूबसूरत रहा है। जुबिन ने एक से बड़े एक हिट गाने दिए हैं। बता दें जुबिन कबीर सिंह, मरजावं, बजरंगी भाईजान जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जुबिन का नाम सुनते ही दिलों दिमाग में रोमांटक सॉन्ग्स की धुन घूमने लगती है।

https://www.instagram.com/p/CeoOjwTszsU/?utm_source=ig_web_copy_link

जुबिन नौटियाल की आवाज बेहद खूबसूरत होने के बावजूद भी उन्हें इस मुकाम तक आने में काफी वक्त लगा जहां वो आज हैं। लुट गए, मस्त नजरों से, तुम ही आना, रातां लंबियां, दिल लौटा दो और किन्ना सोना जैसे तमाम सुपरहिट गाने गा चुके जुबिन को एक वक्त रियलिटी शो से रिजेक्ट कर दिया गया था उनके हर गाने को उनके फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री ने दिल खोलकर प्यार दिया है, चाहे फिर वह साल 2014 में आया उनका पहला गाना ‘इक मुलाकात’ हो या फिर ‘शेरशाह’ का ‘रातां लंबियां‘ हो। उन्होंने फिल्मों के अलावा कई एल्बम्स में गाकर भी अपनी सुरीली आवाज से लोगों का दिल जीता है।

https://www.instagram.com/p/CeZ-9wDJH6g/?utm_source=ig_web_copy_link

जुबिन नौटियाल एक हेड क्लास बिजनेस फैमिली से आते हैं। उनके पिता राम शरण नौटियाल एक सरकारी ऑफिसर होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी हैं, जबकि उनकी मां नीना नौटियाल भी एक बिजनेस वुमेन हैं। जुबिन नौटियाल कहते हैं कि उनके पिता एक छोटे से किसान परिवार से आए थे और उन्हें इस बात से खुशी होती है कि उनके पिता ने अपनी जिंदगी में कितनी सफलता हासिल की है।

https://www.instagram.com/p/CbegRfxJTE4/?utm_source=ig_web_copy_link

जुबिन उन सिंगर्स में से एक हैं जिन्हें बचपन से ही गाने के लिए एक जगह मिली थी। उन्होंने एक बच्चे के रूप में संगीत सीखना शुरू कर दिया। जुबिन नौटियाल ने देहरादून में अपने स्कूल में म्यूजिक को एक सबजेक्ट के रूप में चुना था। 18 साल की कम उम्र में, जुबिन ने अपने शहर में लाइव और चैरिटी के लिए परफॉर्म किया। उन्होंने कई इंस्ट्रूमेंट्स को बजाना सीखा और अपने ही शहर में एक फेमस सिंगर बन गए।

https://www.instagram.com/reel/CXTI2n7hVzG/?utm_source=ig_web_copy_link

जुबिन नौटियाल के कुछ फेमस गानें

गाना- इक मुलाकात
फिल्म- सोनाली केबल
साल- 2014
सिंगर – जुबिन नौटियाल

https://youtu.be/Zmo8CW0w95M

गाना- बंदेया
फिल्म- जज्बा
साल- 2015
सिंगर – जुबिन नौटियाल

गाना- कुछ तो बता जिंदगी
फिल्म- बजरंगी भाईजान
साल- 2015
सिंगर – जुबिन नौटियाल

गाना- द हम्मा सॉन्ग
फिल्म- ओके जानू
साल- 2017
सिंगर – जुबिन नौटियाल

गाना- लो सफर शुरू हो गया

फिल्म- बागी 2
साल- 2018
सिंगर – जुबिन नौटियाल

गाना- तुझे कितना चाहें और हम
फिल्म- कबीर सिंह
साल- 2019
सिंगर – जुबिन नौटियाल

गाना- तुम ही आना
फिल्म- मरजावां
साल- 2019
सिंगर – जुबिन नौटियाल

गाना- तारों के शहर
साल- 2020
सिंगर – जुबिन नौटियाल