5जी इंस्टालेशन मामले में जूही चावला ने तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला 5जी नेटवर्क मामले को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ दिंनो पहले उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में इस तकनीक के कारण स्वास्थ्य संबंधी खतरों को लेकर सवाल किया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस की याचिका खारिज कर दी थी, और उल्टा उनपर ही 20 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया था। अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो 14 मिनट 50 सेकेंड का है।
इस वीडियो में अभिनेत्री कहती हैं,’जब दिल्ली हाई कोर्ट गए तो हमारी यह मांग थी कि यह सर्टिफाई करके दीजिए कि यह पुरुषों, महिलाओं, बच्चों, पशु-पक्षियों सहित अन्य के लिए सुरक्षित है। मुझे उस वक्त हैरानी हुई जब, 2010 में मेरे घर के सामने अचानक एक दिन बालकनी से करीब 30 मीटर की दूरी पर 14 टावर लगा दिए गए। उस वक्त मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उस वक्त मैंने इसकी जांच कराने के बारे में सोचा। मैं इसके रेडिएशन को लेकर चिंता में थीं।
जूही ने आगे कहा,’5G के चक्कर में हर कंपनी तेज नेटवर्क के लिए चारों तरफ रेडिएशन भर रही है। ऐसे में अगर हमने महिलाओं, बच्चों, आने वाली पीढ़ियों, बड़े-बूढ़े, पशु-पक्षियों की सुरक्षा के लिए सवाल उठाया तो आपको क्या लगता है कि हमने गलत किया?’
उन्होंने वीडियो के शीर्षक में लिखा है, ‘यह समय के बारे में था। अब आप फैसला कीजिए कि क्या यह पब्लिसिटी स्टंट था।’
https://www.instagram.com/tv/CSV4v45Kkf7/?utm_source=ig_web_copy_link
इस वीडियो को अबतक 1 लाख 35 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जूही चावला को अब लोगों के फैसले का इंतज़ार है।