PM की सुरक्षा में हुई चूक की जांच कर रहीं जस्टिस इंदु मल्होत्रा को मिली धमकी, जाने क्या है पूरा मामला

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के मामले की जांच कर रहे पैनल की अध्यक्षता कर रहीं पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा को धमकी मिलने की खबर सामने आई है।

मिरर नाउ की रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस इंदु मल्होत्रा को धमकी भरी कॉल आई थी। कॉल करने वाले शख्स या वह किस समूह से जुड़ा हुआ है, उसकी पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन यह घटना एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है।

जस्टिस इंदु मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह ही पीएम की सुरक्षा चूक की जांच करने वाले पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया था। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट में दायर करने वाले वकीलों को भी धमकी मिली थी।

इन धमकियों के पीछे विदेश में सक्रिय खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस का हाथ बताया गया था। दरअसल 5 जनवरी को पीएम पंजाब के फिरजपुर के दौरे पर थे जिस दौरान पीएम के काफिले को कुछ प्रदर्शनकरोयों ने 20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर रोक दिया था। तब से इस मामले में कई कार्रवाई हो चुकी है। फिरोजपुर के एसएसपी का भी तबादला कर दिया गया था।