NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जस्टिन बीबर को हुई यह गंभीर बीमारी, कहा मुस्कुरा नहीं सकते, दुआ में याद रखना

दुनिया के मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसके बारे में फैन्स को सुन कर काफी हैरानी हुई है। जस्टिन को एक बीमारी हुई है जिसको लेकर उनके फैन काफी चिंतित भी हो गए हैं।

दरअसल जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्हें हुए फेशियल पैरालिसिस के बारे में बता रहे हैं। वे इस वीडियो में कह रहे हैं, “जैसा कि आप देख सकते हैं मैं पलके नहीं झपका पा रहा हूं। मैं अपने चेहरे के इस तरफ मुस्कुरा भी नहीं सकता हूँ। मेरी नाक भी नहीं हिलेगी”।

जस्टिन ने बताया कि उन्हें एक रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) नाम की बीमारी हुई है, जिसके कारण उनके चेहरे पर पैरालिसिस हुआ है। इस बात का खुलासा उन्होंने तब किया जब आने वाले समय में उनका अपनी आने वाली एल्बम ‘जस्टिस’ के प्रमोशन को कई वर्ल्ड टूर होने वाले हैं और अपनी इस बीमारी के चलते उन्होंने कहा कि वे ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर शेड्यूल’ के सात होने वाले शो अभी नहीं कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि “जिन लोगों को मेरे अगले शो के कैंसल होने से परेशानी और निराश हैं, मैं शारीरिक रूप से जाहिर तौर पर उसे करने मे सक्ष्म नहीं हूं। ये एक गंभीर बीमारी है, जिसे आप देख सकते हैं और मुझे उम्मीद है कि लोग आप लोग समझ सकते हैं। मेरे आधे पर चेहरे पर फुल पैरालिसिस है। मैं इस समय सिर्फ आराम कर रहा हूं और पूरी तरह ठीक होकर वापस सेट पर लौटने की कोशिश कर रहा हूं।

जस्टिन बीबर ने अपनी इंस्टाग्राप पर शेयर की वीडियो कहा कि फिलहाल अभी वह नार्मल होने के लिए वे सब चीजें कर रहे हैं, जो उन्हें इस समय करनी चाहिए। वे चहरे की एक्सरसाइज भी कर रहे हैं, इसके साथ ही आराम भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे हर चीज में 100 फीसदी देने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वे उन सब चीजों को कर सकें, जिसको करने के लिए वे पैदा हुए हैं। उन्होंने अपने पोस्ट को कैप्शन देते हुए जस्टिन बीबर ने लिखा, “जरूरी है, प्लीज़ देखें। मैं आप लोगों से प्यार करता हूं और मुझे अपनी दुआओं में याद रखना।”