NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मालदीव में हॉलीडे मना रही हैं काजोल की बहन तनीषा, हॉट तस्वीरें देख दिल हार बैठे हैं फैंस

अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी इन दिनों मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं। मालदीव से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वे बेहद ग्लैमरस अंदाज में नज़र आ रही है। पिंक बिकिनी और ओवरसाइज्ड चश्मे में स्टाइलिश लुक में तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

तस्वीरों में तनीशा अपने दोस्तों संग समुद्र में चिल करती नजर आ रही हैं। उनके इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीरों की भरमार है। इनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है। फ़िल्मी हस्तियां और प्रशंसक इनकी तस्वीरो को काफी पसंद कर रियेक्ट कर रहे है। तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है: ‘टेक मी बैक.’

https://www.instagram.com/p/CSg4_VnBATX/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें, तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की छोटी बहन हैं।

बॉलीवुड में इन्होंने अपने करियर की शुरुआत हॉरर-थ्रिलर फिल्म Sssshhh….से की। इसके बाद इन्होंने नील एंड निकी, पॉपकॉर्न खा! मस्त हो जाओ, टैंगो चार्ली और कई साउथ फिल्मों में भी काम किया। इसके अलावा तनीषा ने टीवी में भी अपना हाथ आजमाया और बिग बॉस-7 और खतरों के खिलाड़ी-7 में भी हिस्सा लिया।