NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कंगना रनौत : टॉम क्रूज से अच्छा ऐक्शन करती हूँ, यूजर्स का फूटा गुस्सा

अभिनेत्री कंगना रनौत ने ऑस्कर विजेता मेरिल स्ट्रीप से अपनी तुलना करने के बाद अब हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज से तुलना की। कंगना ने कहा, “में टॉम क्रूज से भी अच्छा एक्शन करती हूँ। अभिनेत्री ने मणिकर्णिका फिल्म की शूटिंग को याद करते हुए ट्वीट किया कि उन्हें डायरेक्टर ने कहा था कि वें टॉम क्रूज से भी बेहतरीन एक्शन करती हैं।

ट्वीट में लिखा है- बहुत परेशान हैं ये लिब्रस, ये देखो इतने बड़े डायरेक्टर कह रहे हैं कि मैं टॉम क्रूज से भी अच्छा एक्शन करती हूं। कितने बेचारे हैं ये लिब्रस। कंगना का ये ट्वीट वायरल हो गया है। कंगना का ये ट्वीट वायरल हो गया है।

जब से कंगना का ये ट्वीट सामने आया है, तब से सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की खूब खिंचाई हो रही हैं।

कंगना रनौत का लगातार विवादित बयान उन्हें सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनाये रखता है। बता दें कि अभिनेत्री ने इससे पहले पॉप स्टार रिहान्ना और एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग पर भी किसानो के आंदोलन को लेकर निशाना साधा था।

कंगना का बयानबाज़ी का खेल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से शरू हुआ। तब से अभिनेत्री ने बॉलीवुड के कई एक्टर पर तंज कसा है, जिनमें मुख्य नाम करण जोहर हैं।

अब अभी के लिए तो ना मेरिल की तरफ से कंगना के ट्वीट पर रिएक्ट किया गया है और ना ही टॉम क्रूज ने इस पर बोलना ठीक समझा. वे आगे ऐसा कुछ करेंगे, ये भी मुश्किल ही लगता है.

यह भी पढ़े : यूपी बोर्ड के परीक्षा का कार्यकर्म घोषित, जाने कब होंगे एग्जाम