बेहद खूबसूरत लग रहा है Kangana Ranaut का नया घर, तस्वीर देख फैंस के उड़े होश

अपनी बेबाक अंदाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली एक्टर कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम पर अपने नए घर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस उनके नए घर की तारीफ करते नहीं थक रहें हैं। दरअसल कगना ने इंस्टाग्राम पर मनाली वाले नए घर की ढेर सारी इनसाइड फोटोज शेयर की है, जो काफी शानदार है। उन्होंने ये भी बताया कि इस बार उन्होंने अपने घर को अलग तरीके से डिजाइन करवाया है।

https://www.instagram.com/p/CekhDrTIw8U/?utm_source=ig_web_copy_link

कंगना ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है ‘यहां सभी डिजाइन उन उत्साही लोगों के लिए है, जो सजावट से प्यार करते हैं और पहाड़ों की वास्तुकला के बारे में उत्सुक हैं जो स्थानीय लेकिन प्राचीन और गहराई से पारंपरिक हैं। मैंने एक नया घर बनाया, यह मनाली में मेरे मौजूदा घर का एक्सटेंशन है, लेकिन इस बार इसे ऑथेंटिक रखा, आमतौर पर नदी के पत्थर, स्थानीय स्लेट और लकड़ी से बनी पहाड़ी शैली को शामिल किया है। मैंने हिमाचली पेंटिंग, बुनाई, कालीन, कढ़ाई और लकड़ी की करिगिरी भी शामिल की है। देखिए, इन तस्वीरों को एक प्रतिभाशाली हिमाचली फोटोग्राफर @photovila1 ने भी क्लिक किया है’।

https://www.instagram.com/p/CekhqDioAUt/?utm_source=ig_web_copy_link

एक दूसरी तस्वीर शेयर कर कंगना लिखती हैं ‘यह दीवार हिमाचल के विभिन्न परंपराओं, कला और लोगों के लिए एक स्मारक है। ये सभी तस्वीरें हरनाम @photovila1 द्वारा क्लिक की गई हैं, उन्होंने इस दीवार को सजाने में भी मेरी मदद की’।

kangana-ranaut
kangana-ranaut

बता दें कंगना का ये घर बैहद देखने में बेहद खूबसूत लग रहा है। इस घर को हिमाचल के पारंमपरा को धयान में रख कर बनाया गया है। जो इसे बेहद खास और खूबसूरत बनाती है। घर की सजावट में ऐसी चिजों का इस्तेमाल किया गया है जो हिमाचल के संसकृती को बया करती हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की कंगना ने इस घर को ऑथेंटिक लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ा है।

https://www.instagram.com/tv/CdvAirsuK8Q/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें की हाल ही में रिलीज फिल्म धाकड़ (Dhaakad) फैंस के दिलों में जगह बनाने में नाकाम रही और सुपरफ्लॉप साबित हुई लेकिन फिर भी उनके हौसले बुलंद है।