NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ कंगना ने उगला जहर, कह दिया ये शब्द

आजकल अभिनेत्री कंगना रनौत एक से एक ऐसी बातें बोल रही है जिससे लोगों में उनके खिलाफ आक्रोश का माहौल है. अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने भारत की आजादी को भीख में मिलना कहा था. जिसे लेकर ट्विटर पर उनके खिलाफ पध्मश्री वापस लेने की मांग की गई थी. जिसके बाद कंगना रनौत ने एक पोस्ट कर लोगों से कुछ सवालों के जवाब मांगे और कहा कि अगर इन सवालों का जवाब दे देते हैं तो वह पद्मश्री वापस कर देगी. भारत की आजादी के बाद अब कंगना ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर निशाना साधा है, जिसे देखकर लोगों में एक बार फिर से कंगना के खिलाफ आक्रोश भर गया.

आपको बता दें कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो लंबे मैसेज लिखे हैं. एक मैसेज में उन्होंने अखबार की पुरानी कटिंग लगाते हुए लिखा है या तो आप गांधी के फैन हो सकते हैं या नेताजी के समर्थक. आप एक साथ दोनों को नहीं चुन सकते. आपको बता दें बॉलीवुड क़्वीन कंगना ने अपने स्टोरी में जो संदेश दिखाएं उसमें महात्मा गांधी को सत्ता का भूखा और चालाक बताने की हिमाकत की हैं. जिसे लेकर अब कंगना के खिलाफ राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस नेता ने शिकायत दर्ज कर दी है. कंगना ने लिखा है कि ‘स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले को उन लोगों ने अपने मालिकों को सौंप दिया जिनमें अपने ऊपर अत्याचार करने वालों से लड़ने के ना तो हिम्मत थी और ना ही खून में उबाल। यह सत्ता की वही भूखे लोग हैं जिन्होंने हमें सिखाया कि अगर तुम्हें एक गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल आगे कर दो जिससे तुम्हें आजादी मिल जाएगी। कंगना ने आगे कहा इस तरह से आजादी नहीं सिर्फ भीख मिलती है तो अपने हीरो को समझदारी से चुने।

विवादों में घिरी रहने वाली अभिनेत्री कंगना रानौत ने अपने दूसरे पोस्ट में लोगों को इतिहास के बारे में जानने की सीख देते हुए लिखा कि ‘गांधी जी चाहते थे भगत सिंह को फांसी हो’. कंगना ने लिखा, ”गांधी ने कभी भगत सिंह और नेताजी को सपोर्ट नहीं किया. कई सबूत हैं जो इशारा करते हैं कि गांधीजी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो जाए. इसलिए आपको चुनना है कि आप किसके समर्थन में हैं, क्योंकि उन सबको अपनी यादों में एक साथ रख लेना और हर साल उनकी जयंती पर याद कर लेना ही काफी नहीं है. सच कहें तो ये महज मूर्खता नहीं बल्कि बेहद गैरजिम्मेदाराना और सतही है. लोगों को अपना इतिहास और अपने हीरो पता होने चाहिए.” कंगना के इतना विवादित बयान के बाद भी वह भारत में सांस ले रही है तो ये बापू की ही देन हैं.