कंगना का अकेलापन ही उनकी मानसिक हालात का जिम्मेदार है
कंगना रनौत ट्वीटर पर गंध फैलाने के लिए जानी जाती है। वो देश – विदेश के तमाम लोगों को आए दिन आड़े हाथ लेती रहती है। आज उन्होंने अपने आप को पहली बागी राजपूत महिला बताकर ये एक बार फिर से साबित कर दिया कि जब आप अकेले होते हो, तो एक तन्हाई आपको जकड़ के रखती है और वही तन्हाई आपसे इस तरीके की बाते करवाती है। खैर! हम कंगना के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
ये भी पढे: जब कंगना के पिता ने उन्हें थप्पड़ मारने की कोशिश की? पढ़िए क्या किया कंगना ने