NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर लापरवाही बरतने का आरोप, आपराधिक केस दर्ज करने की मांग की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कपिल मिश्रा ने आपराधिक मामले का केस चलाने के लिए शिकायत की है।

कपिल मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की लापरवाही के कारण दिल्ली में सैकड़ों लोगों की जान गई।

उन्होंने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को किए गए मेल में तीन मुद्दों, लापरवाही से हुई मौतें, विज्ञापन में भ्रष्टाचार और पीड़ितों को मुआवजा पर जांच करने का आग्रह किया है।

कपिल मिश्रा ने मेल पर किए शिकायत में केजरीवाल अस्पतालों को ऑक्सीजन न देकर उसे डायवर्ट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जयपुर गोल्डन जैसे अस्पताल जिन्हें ऑक्सीजन की सख्त जरूरत थी उन्हें ऑक्सीजन न देकर उसे डायवर्ट कर दिया गया जो आपराधिक लापरवाही है।

कपिल मिश्रा ने अपनी शिकायत में आईनॉक्स और जयपुर गोल्डन अस्पताल, बत्रा अस्पताल और गंगाराम आदि द्वारा हाईकोर्ट में दिए गए स्टेटमेंट का हवाला देते हुए कहा, “आईनॉक्स और जयपुर गोल्डन अस्पताल, बत्रा अस्पताल और गंगाराम आदि द्वारा हाईकोर्ट में दिए स्टेटमेंट ये साफ है कि ऑक्सीजन की सप्लाई दिल्ली सरकार के गलत आदेशों और आपराधिक लापरवाही की वजह से बाधित हुई।”