अनबन की अफवाहों के बीच एक साथ नज़र आए कपिल शर्मा और अक्षय कुमार, कॉमेडियन को कहा- ‘बेवफा’; देखे वीडियो
कुछ समय पहले अक्षय कुमार और कपिल शर्मा के बीच अनबन की खबरें आई थीं और ऐसा कहा गया कि अक्षय अपनी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का प्रमोशन करने के लिए कपिल के शो पर नहीं जाएंगे। कपिल शर्मा ने बाद में एक ट्वीट कर सफाई दी कि ऐसा कुछ भी नहीं है और अक्षय कुमार उनके बड़े भाई जैसे है, जल्द ही वे दोनों एक एपिसोड की शूटिंग करेंगे। अक्षय की नई फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और फिल्म के कास्ट इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं। अक्षय कुमार फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल के शो में पहुंचे और इसके साथ दोनों ने सभी अफवाहों को ख़तम कर दिया।
अक्षय ने कपिल को बताया बेवफा
फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का गाना ‘सारे बोलो बेवफा’ हाल ही में रिलीज हुआ है। कपिल के सेट से अक्षय ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अक्षय कुमार और कपिल बताते हैं कि कौन बेवफा होता है। वीडियो की शुरुआत में लिखा हुआ आता है- ‘बेवफा का क्या मतलब होता है?’ बेवफा का मतलब बताते कपिल हुए कहते हैं, ‘अनफेथफुल जिससे उम्मीद ना हो और आपका दिल तोड़े तो बनता है बेवफा।‘ आगे अक्षय ने कहा कि, ‘कोई भी बेवफा हो सकता है, दोस्त भी, होस्ट भी।‘ होस्ट कहते ही अक्षय ने कपिल की ओर इशारा किया।
https://www.instagram.com/p/Ca4KzHCFquI/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a7416d3c-27e0-46b9-892d-9da5e261f7d9
गाने पर बनाइए रील्स
अक्षय ने वीडियो में आगे कहा कि, ‘सभी लोग इस गाने पर रील्स बनाये और हैशटैग में लिखो सारे बोलो बेवफा और अपने लाइफ के बेवफा को डेडिकेटेड करो। जैसे मेरे लाइफ का बेवफा है कपिल बेवफा।‘ इतना सुनते ही कपिल अपना रिएक्शन देते हैं, ‘ऐवैं..’।