कपिल शर्मा ने तापसी पन्नू के बिजी शेड्यूल को लेकर उड़ाया मजाक, कहा- पैसे गिनने का भी….
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन इस वीकेंड ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी आने वाली फिल्म ‘लूप लपेटा’ को प्रोमोशन करने आएंगे। शो के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शो के होस्ट कपिल शर्मा ने उनके बिजी कार्यक्रम का मजाक उड़ाया। कपिल शर्मा ने एक्ट्रेस तापसी पन्नू का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उनके पास कमाई के पैसे गिनने का भी समय नहीं है। बता दें कि तापसी पन्नू की फिल्म ‘लूप लपेटा’ 4 फरवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को आकाश भाटिया ने डायरेक्ट किया है। इसी फिल्म के प्रोमोशन के लिए तापसी और ताहिर राज भसीन टीवी के मशहूर रियरिटी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में दिखेंगे।
तापसी पन्नू इस फ़िल्म में सावी का किरदार निभाते नजर आएंगी जिसे 50 मिनट के भीतर 50 लाख रुपये की व्यवस्था करनी है। इसी फिल्म का यह संदर्भ लेते हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा ने तापसी पन्नू से पूछा कि अगर वह वास्तविक जीवन में इसी तरह की स्थिति का सामना करती है तो वह किसे कॉल करेंगी। इस पर तापसी पन्नू ने उनसे कहा कि ऐसी स्थिति आने पर वह पिता को बुलाएंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मेरे पास 50 लाख है कि नहीं यह पूछने के लिए भी उनको फोन करना पड़ेगा।’
कपिल शर्मा ने तापसी पन्नू के बिजी शेड्यूल का मजाक बनाने का मौका नहीं छोड़ा। कपिल ने कहा, ‘पैसा कमाए जा रही है, गिनने का टाइम नहीं है, भाईसाब ।’ इससे पहले के एक प्रोमो वीडियो में तापसी पन्नू ने मजाक में कहा था कि अगर उन्हें अपनी फिल्मों का प्रचार नहीं करना होता, तो वह पांच और परियोजनाओं की शूटिंग के लिए समय का इस्तेमाल करतीं। उनकी फिल्म ‘लूप लपेटा’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह जर्मन फिल्म रन लोला रन की रीमेक है।