कार्तिक को दोस्ताना-2  से निकाले जाने पर करण जौहर पर भड़की कंगना, कहा- गिद्दो उसे अकेला छोड़ दो…

बॉलीवुड के शानदार अभिनेता कार्तिक आर्यन को फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया गया है। यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित की जा रही है। बताया जा रहा है कि अभिनेता कार्तिक आर्यन को उनके अनप्रोफेशनल बिहैवियर के लिए फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गोया है, अब इसके साथ ही वह ता-उम्र धर्मा प्रोडक्शन के लिए काम नहीं कर पाएंगे।

अब इस मामले में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत कूद पड़ी, वह कार्तिक का साथ देते हुए के करण जौहर को कड़ी फटकार लगाई।
कंगना ने बैक टू बैक कई ट्वीट कर लिखा, “कार्तिक आर्यन अपने दम पर यहाँ तक पहुँचे हैं, वह अपने दम पर ऐसा करता रहेगा। पापा जो और उनके नेपो गैंग क्लब से मेरी ये विनती है कि उसे अकेला छोड़ दें। सुशांत की तरह उसके पीछे पड़कर उसे फाँसी पर लटकने के लिए मजबूर ना करो। गिद्धों उसे अकेला छोड़ दो और दफा हो जाओ चिंदी नेपोज (भाई-भतीजावाद)।”

अपने अगले ट्वीट में कंगना ने कार्तिक सलाह दी कि उन्हें इन चिल्लरों से डरने की जरूरत नहीं है। कंगना ने लिखा, “गंदे आर्टिकल्स लिखने और तुम्हारे एटीट्यूड को खराब बताने वाले एनाउंसमेंट करने के बाद ये लोग गरिमामय मौन धारण करना चाहते हैं। इन लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में भी ड्रग एडिक्शन और गैर जिम्मेदाराना रवैये की बातें फैलाकर ऐसा ही व्यवहार किया था।”

कार्तिक के समर्थन में तीसरा ट्वीट करते हुए कंगना लिखती हैं, “हम आपके साथ हैं, जिसने आपको नहीं बनाया वह आपको नहीं तोड़ सकता, आज आप सभी कोनों से खुद को अकेला और टारगेटेड महसूस कर रहे होंगे। ऐसा महसूस करने की जरूरत नहीं है, हर कोई इस ड्रामा क्वीन ‘जो’ को जानता है, अपनी हुनर पर भरोसा करें और अनुशासित रहें। बहुत प्यार।”

ये भी पढ़ें-इस दूल्हे ने अपनी जगह शादी की कार्ड पर छपवा दिया लालू यादव की तस्वीर, दुल्हन बोली…