करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर ने खूब सारा खाना खाकर मनाया वीकेंड, वायरल हुआ वीडियो
बॉलीवुड में करीना और करिश्मा दोनों बहनों की जोड़ी सबसे करीब मानी जाती है। दोनों बहनें हर सुख-दुख में एक दूसरे का साथ देती है। करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे दोनों बहन वीकेंड पर खूब सारा खाना खा रही है। यह वीडियो बहुत वायरल हो रही है।
बता दें, दोनों बहने फिटनेस को लेकर काफ़ी सजग रहती है लेकिन इस वीडियो में वीकेंड आते ही दोनों बहने ने पौष्टिक खाना को भूल कर जंक फ़ूड पर टूट पड़ी है। करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर नीर डोसा, चिकन करी और चॉकलेट केक खा रही है।
करीना कपूर नीले रंग के काफ्तान में है और वही करिश्मा काले रंग की टी-शर्ट और ऑलिव ग्रीन स्वीटपैंट्स में है। दोनों बहने जमकर खाने को खा रही है।
इस वीडियो में करीना ने इसके कैप्शन में लिखा “लोलो और मेरा वीकेंड काफी प्रोडक्टिव था। जब मैं यह कहती हूं तो मेरा मतलब है…#NationalSisterDay”
https://www.instagram.com/reel/CSB-PoYjoSI/?utm_source=ig_web_copy_link
इस वीडियो में देखा जा रहा है कि दोनों ने जमकर खाना खाया और 10 सेकंड बाद दोनों बहने सोफे पर लेट गई। करीना 10 सेकंड बाद गहरी नींद लेती नज़र आई जबकि करिश्मा लेटी नज़र आई।
करीना का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करने के बाद बड़ी तेज़ी से वायरल होने लगा। इस वीडियो पर ढेर सारे लाइक्स,व्यूज और कमेंट्स आ चुके है।
करीना की आने वाले फिल्मों की बात करे तो वे ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म में आमिर खान के साथ नज़र आएंगी। वहीं करिश्मा कपूर फिल्मों में काम करने के बाद अब वे डिजिटल स्पेस में भी कदम रख चुकी हैं। वे वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ में नज़र आई थी।