करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की योगासन करते हुए तस्वीरें

एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी सोशल मीडिया पोस्ट और अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। करीना अक्सर वर्कआउट व योग करते वक्त के फोटोज वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जो इंटरनेट पर वयारल होती रहती हैं।

इन दिनों करीना अपना वेट लॉस करने में लगी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो योग करती दिख रही हैं।

करीना की ये फोटोज उनकी योग ट्रेनर ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इसके बाद करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसे री-शेयर किया। पहली फोटो में करीना एक पैर पर बैलेंस बनाते हुए नमस्कार पोज देती नजर आ रही हैं, इसे वृक्षासन कहते हैं। वहीं दूसरे फोटो में करीना एक पैर पर खड़े होकर अपनी बॉडी को स्ट्रेच करती दिख रही हैं, इसे नटराजासन कहते हैं। करीना की योग ट्रेनर ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- Fiercely balancing back with my OG Yogini.

करीना कपूर खान सेहत को लेकर काफी सजग हैं। करीना ने 21 फरवरी को बेटे जेह को जन्म दिया था। बेटे के जन्म के बाद करीना का वजन बढ़ गया था। अब करीना अपने वजन को कम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। वो प्रशंसकों को भी योग के लिए मोटिवेट करती रहती है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो योग करती दिख रही हैं।

करीना के काम की बात करे तो फिल्म ‘गुड न्यूज’ में देखी गई थीं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अक्षय कुमार के साथ बनी थी। करीना को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था। अब वो फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। इसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं। करीना ने इस फिल्म की शूटिंग प्रेग्नेंसी के दौरान ही की थी।