विजय वर्मा के साथ करीना कपूर का फनी रिएक्शन आया सामने, देखें वीडियो

इस समय करीना कपूर खान सुजॉय घोष की फिल्म कर रही है। नेटफ्लिक्स ओरिजनल यह फिल्म जापानीज उपान्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स‘ पर आधारित है। कुछ ही दिनों पहले इस फिल्म का ऐलान किया गया था। करीना के अलावा इस फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में होंगे। अब फिल्म के सेट से विजय वर्मा ने एक मजेदार सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम‘ का मशहूर डायलॉग ‘पू‘ बोलते हैं। विजय वर्मा के इस डायलॉग के बाद करीना कपूर खान कैमरे की तरफ देखते हुए फनी रिएक्शन देती हैं। वीडियो पर फैन्स जम कर शेयर कर रहे है।

मजेदार है वीडियो

वीडियो में सबसे पहले विजय वर्मा कैमरे की ओर देखते हुए कहते हैं, ‘कौन है जिसने दोबारा मुड़के मुझे नहीं देखा, हू इज शी?‘ इसके बाद कैमरा करीना की ओर घूमता है जहां वह फनी रिएक्शन देती हैं। वीडियो पर लिखा है, ‘आप इसके लिए तैयार नहीं हैं।‘

https://www.instagram.com/reel/Ccw4qkntXZj/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e32569c8-33f5-471c-ade5-9ff94e749279

आने वाली फिल्में

विजय वर्मा की आने वाली नई फिल्म की बात करें तो वह ‘डार्लिंग्स‘ फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में लीड रोले में आलिया भट्ट हैं। वहीं करीना कपूर की नई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। आमिर खान के साथ करीना कपूर अपोजिट रोल में नज़र आएँगी। यह फिल्म हॉलीवुड कि फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप‘ की रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।