करनाल घटना की होगी जांच, दोषी मिले तो किसानों पर भी होगी कार्रवाई: अनिल विज

हरियाणा के करनाल में लघु सचिवालय के बाहर किसानों का धरना जारी है। 28 अगस्त को लाठीचार्ज में घायल हुए किसानों के लिए मुआवजे और लाठीचार्ज का आदेश देने वाले आईएएस अधिकारी आयुष सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किसान डटे हुए है। इसी बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है। अनिल विज ने कहा है कि करनाल प्रकरण की जांच की जाएगी और यदि किसान दोषी पाए गए तो उन पर भी कार्रवाई होगी।

गृह मंत्री अनिल विज ने ANI न्यूज़ एजेंसी से कहा कि किसान करनाल में आंदोलन कर रहे हैं, हमारे अधिकारी लगातार उनसे वार्ता कर रहे हैं। हम निष्पक्ष जांच कराने के लिए तैयार हैं, हम सिर्फ एसडीएम की नहीं, पूरे करनाल एपिसोड की जांच कराएंगे। अगर किसान दोषी होंगे तो उनके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई होगी।

किसानों का धरना लंबा चल सकता है , बुधवार को प्रशासन के साथ किसान नेताओं की बातचीत विफल रही थी। राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा था कि उनकी प्रशासन के साथ 3 घंटे मीटिंग हुई लेकिन सरकार SDM पर कोई भी कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। टिकैत ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक किसानों का संघर्ष जारी रहेगा।

बता दें कि 28 अगस्त को करनाल में भाजपा नेताओं को रोकने की कोशिश कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। जिसमें कई किसान घायल हो गए थे।